ऊना, 3 नवंबर। थाना अंब के तहत टकारला निवासी हरीश कुमार उर्फ हरीश चंद्र मोदगिल पुत्र बिशन चंद ने अपने ही भाई सतीश कुमार पुत्र बिशन चंद के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।हरीश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मैसर्ज महावीर स्टोन क्रशर शिव नगर, टकारला का पार्टनर है। आरोप है कि वर्ष 2021 तक सतीश कुमार ने उसके हिस्से का सालाना मुनाफा दिया और रसीदें लीं, लेकिन जब वह कनाडा में था, तो सतीश कुमार ने कथित रूप से झूठे व फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसे क्रशर की हिस्सेदारी से बाहर कर दिया।शिकायत पर थाना अंब पुलिस ने सतीश कुमार के खिलाफ धारा 318(4) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई कर रही है।
