इस महामारी कुछ लोग अपनी जान दांव पर लगा कर रहे सेवा तो कुछ दरिंदे बन लोगों का खून चूस रहे: हाईकोर्ट
इस महामारी कुछ लोग अपनी जान दांव पर लगा कर रहे सेवा तो कुछ दरिंदे बन लोगों का खून चूस रहे: हाईकोर्ट
ऐसे दरिंदों पर सर्कार करें कड़ी कार्रवाई
कोरोना के बढ़ते केहर पर हाईकोर्ट संज्ञान ले सुनवाई कर रहा है शुक्रवार को हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि इस महामारी में जहां कुछ लोग अपनी जान की परवाह किए बिना और अपना जीवन संकट में डाल कर भी दूसरी को मदद पहुंचा रहे हैं, वहीं कुछ दरिंदे भी हैं जो इस संकट को अपने लिए एक अवसर की तरह ले रहे हैं और लोगों का खून चूसने में लगे हैं।
हाईकोर्ट ने ऐसे दरिंदों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई किए जाने के पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सरकारों को आदेश दे दिए हैं। सुनवाई में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ ने ऑक्सीजन की कमी के बारे में हाईकोर्ट को बताया है और कहा है कि उन्हें जरुरत के अनुसार पूरी ऑक्सीजन की सप्लाई नहीं की जा रही है। पंजाब ने कहा कि उन्हें तो राउरकेला से ऑक्सीजन मंगवानी पड़ है और इसके लिए उनके पास टैंकर भी पुरे नहीं हैं। उनके केंद्र सर्कार से सिर्फ दो टेंकर ही मिले हैं और उन्होंने 50 टेंकर भेजने की केंद्र सर्कार से मांग की हुई है। उनके पास वेक्सीन की भी कमी है उनके पास 36 लाख वेक्सीन की कमी है जो जल्दी पूरी की जाये।
हाईकोर्ट ने इस पर केंद्र सर्कार को कार्रवाई करने के आदेश दे दिए हैं। हाईकोर्ट ने अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को मिल कर इस महामारी से लड़ने के लिए एक जॉइंट पॉलिसी बनाये जाने के आदेश दिए हैं और कहा कि वह सभी मिलकर पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ में एक यूनिफाइड कमांड केंद्र बनाएं और लोगों तक जरुरी मदद पहुंचाएं।