हिमाचल में ई पास बना सिर्फ दिखावा; अमिताभ बच्चन व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नाम से ई पास जारी
शिमलाःहिमाचल में मौजूदा समय प्रदेश में एंट्री के लिए ई-पास की सुविधा दी गई है. टूरिस्ट को भी हिमाचल आने की इजाजत है, लेकिन नेगेटिव रिपोर्ट के साथ एंट्री होगी।सदी के महानायक अमिताभ बच्चन व अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हिमाचल आ रहे हैं।हिमाचल सरकार द्वारा इनके ई पास भी जारी किए गए हैं। अगर पास बनाने की प्रणाली सही है तो ये बात भी सही है। पास के अनुसार दोनों चंडीगढ से सड़क मार्ग से हिमाचल आएंगे। ।दरअसल, दो ई पास की तस्वीरें वायरल हो रही हैं ।इस पास की वेलिडिटी सात मई की है। चंडीगढ़ से शिमला के सुन्नी के लिए डोनाल्ड ट्रंप के नाम पर यह पास बनाया गया है। इसे जरूरी सेवाओं की श्रेणी के तहत इजाजत दी गई है। गाड़ी का नंबर चंडीगढ़ का है।
इस बात का खुलासा नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्रि की फेसबुक पेज पर हो रहा है। अग्निहोत्री ने बाकायदा उन ई पास के स्क्रीन शॉट भी शेयर किए हैं जिन पर ट्रंप और बच्चन के नाम अंकित है। इसी से पता चल रहा है कि ट्रंप वेदबती नाम की मारुति- 800 में और अमिताभ बच्चन अमरजोत सिंह की बीट 2010 मॉडल में आएंगे। कोरोना काल में इस तरह की चूक सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े कर रही हैं। वहीं शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया दी है । उन्होंने अपनी फेसबुक वॉल पर लिखा है-अब डोनाल्ड ट्रंप और अमिताभ बच्चन के e-pass भी बनाएं जा रहें हैं।हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पूरा मामला सामने आने के बाद अब केस दर्ज करने की तैयारी कर ली है। सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए हिमाचल पुलिस ने लिखा कि शिमला पुलिस इस संबंध में केस दर्ज कर रही है.।उन्हें फेक ईपास बनाने की जानकारी मिली है।