शिमला। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के रोहड़ू क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सरकारी प्राथमिक स्कूल गवाना (केंद्र कुटारा) की मुख्य अध्यापिका रीना राठौर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह एक छोटे बच्चे को नंगाकर कंटीली झाड़ियों से बेरहमी से पीटती नजर आ रही हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए महिला हेड टीचर को निलंबित कर दिया है।जानकारी के अनुसार, आरोपी टीचर ने न केवल बच्चे के कपड़े उतरवाए, बल्कि उसे लगातार झाड़ियों से मारती रही। इस दौरान बच्चा दर्द से रोता रहा, लेकिन शिक्षिका को तनिक भी दया नहीं आई। इतना ही नहीं, उन्होंने यह कहते हुए वीडियो भी रिकॉर्ड किया कि अब इसे वायरल करेंगी।शिक्षा विभाग ने इस घटना को बच्चों के निःशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (RTE Act, Section 17) और सरकार के दिशा-निर्देशों का गंभीर उल्लंघन बताया है। विभाग के अनुसार, यह कृत्य केंद्रीय सिविल सेवा (आचरण) नियम, 1964 के नियम 3(1) के तहत गंभीर कदाचार (Gross Misconduct) की श्रेणी में आता है।उप निदेशक, प्रारंभिक शिक्षा (शिमला) ने आदेश जारी करते हुए रीना राठौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय खंड प्राथमिक शिक्षा कार्यालय, सराहन (शिमला) निर्धारित किया गया है, और उन्हें बिना पूर्व अनुमति वहां से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी।इस घटना की प्रतिलिपि निदेशक, स्कूल शिक्षा विभाग शिमला, प्रधानाचार्य जीएसएसएस कुटारा, तथा बीईईओ रोहड़ू व सराहन को भी भेज दी गई है।वीडियो की लंबाई 1 मिनट 17 सेकंड बताई जा रही है, जिसमें हेड टीचर बच्चे को बार-बार कंटीली झाड़ियों से पीटती दिख रही है। यह घटना न केवल मानवता को झकझोरने वाली है, बल्कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाती है।#ShimlaNews #Rohru #TeacherSuspended #ChildAbuse #EducationDept #HimachalUpdates #ViralVideo #SchoolViolence #ShockingNews
