शिमला, 27 अक्टूबर 2025 — हिमाचल प्रदेश सरकार ने सोमवार को प्रशासनिक स्तर पर बड़े फेरबदल करते हुए सात HPAS अधिकारियों के तबादले और नई नियुक्तियां की हैं। कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार
1. अंकुर ठाकुर (HPAS 2024) को चुराह, चंबा से स्थानांतरित कर जॉइंट कमिश्नर, म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन बद्दी, जिला सोलन नियुक्त किया गया है।
2. अजय कुमार सिंह (HPAS 2025) को डिप्टी कमिश्नर कार्यालय केलांग, जिला लाहौल-स्पीति में तैनात किया गया है।
3. विवेक कुमार नेगी (HPAS 2025) को जॉइंट कमिश्नर, स्टेट टैक्सेज एंड एक्साइज, शिमला के पद पर नियुक्त किया गया है।
4. राजेश कुमार (HPAS 2025) को एसडीएम, भरमौर, जिला चंबा बनाया गया है।
5. जगदीश चंद (HPAS 2025) को एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, काजा, लाहौल-स्पीति के पद पर भेजा गया है।
6. चेतन चौहान (HPAS 2025) को एसडीएम, चुराह (तिस्सा), जिला चंबा के रूप में नियुक्त किया गया है।
7. संजीत शर्मा (HPAS 2025) को असिस्टेंट सेटलमेंट ऑफिसर, अर्की, जिला सोलन के पद पर तैनाती दी गई है।

