मिसल शहीदां निहंग बाबा फकीर सिंह अयोध्या वाले के जत्थेदारों ने महाकुंभ में भाग ले रचा इतिहास
चंडीगढ़ जनवरी 16 ; गुरु परंपराओं को आगे बढ़ाते हुए, सिख और सनातन के आपसी भाईचारे को मजबूत करते हुए, मिसल शहीदां निहंग बाबा फकीर सिंह अयोध्या वाले के जत्थेदारों ने महाकुंभ प्रयागराज 2025 में भाग ले इतिहास रच दिया है।
दल बल के साथ रोजाना वहाँ पर भाग ले रहे हैं
सिख समाज के राष्ट्रीय संत सिंह साहब जत्थेदार बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर के साथ सिंह साहिब जत्थेदार बाबा संतोख सिंह जी महाकाल और उनके दल के सभी निहंग सिख, सभी अनुयायियों ने मकर संक्रांति के प्रथम शाही स्नान पर्व पर पावन स्नान प्रयागराज संगम में किया और आज भी अपने दल बल के साथ रोजाना वहाँ पर भाग ले रहे हैं ।
प्रथम शाही स्नान पर्व के दिन उनके जत्थे ने अमृत बेला में साधु संतों के साथ, दिगंबर अखाड़े के सानिध्य में, अखाड़े में सिख धर्म की ध्वजा निशांन साहब के साथ सम्मिलित हो भाग लिया ।
महाकुंभ प्रयागराज 2025 ; बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर निहंग बाबा फकीर सिंह जी के आठवें वंशज
गोरबतलब है कि सिंह साहब जत्थेदार बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर उन निहंग बाबा फकीर सिंह जी के आठवें वंशज हैं जिन्होंने अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर कलंक रूपी जो बाबरी मस्जिदथी उस पर 25 निहंगों के साथ 1858 में कब्जा कर वहां हवन पूजन किया और उसके बाद उन पर केस दर्ज किया गया ।