
निशुल्क बस पास सुविधा तथा अन्य मामलों को लेकर जल्द ही परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक चण्डीगढ मुख्यालय में बुलाई जाएगी -अनिल विज
*‘‘यदि कोई गब्बर है तो उसकी बात को कोई इंकार नहीं कर सकता है’’- विज*
चण्डीगढ, 10 अक्तूबर- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने निशुल्क बस पास सुविधा के तहत लाभार्थियों को प्राईवेट बस आपरेटरों द्वारा सुविधा न दिए जाने के संबंध में कहा कि इस बारे में परिवहन विभाग के अधिकारियों की एक बैठक जल्द ही चण्डीगढ मुख्यालय में बुलाई जाएगी।
श्री विज आज कैथल में जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के उपरांत मीडिया कर्मियों के सवालों के जवाब दे रहे थे।
परिवहन मंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ बस आपरेटर न्यायालय में भी गए हुए हैं और जब लाभार्थियों को बस पास जारी किए गए है तब क्या नियम व शर्तें थी, इस संबंध में सभी प्रकार से अध्ययन किया जाएगा और इस बारे में एक बैठक जल्द ही ली जाएगी।
अधिकारियों द्वारा लोगों की समस्या का निदान न किए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि ‘‘मेरा नाम अनिल विज है और मैं गलत करने वाले को बख्शता नहीं हूं’’।
इसी प्रकार, गब्बर के कार्य व आदेशों के संबंध में की गई टिप्पणी के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘दो बातें साथ-साथ नहीं हो सकती हैं, एक तो कोई गब्बर नहीं हो सकता है और यदि कोई गब्बर है तो उसकी बात को कोई इंकार नहीं कर सकता है’’।
सीएम विंडो के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि राज्य सरकार शिकायतों को सुन रही है और शिकायतों का समाधान किया जा रहा है।
वहीं, जिला कष्ट निवारण समिति की बैठक के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री विज ने कहा कि कैथल में आज सभी शिकायतों को सुना गया है और सभी शिकायतों का निवारण किया गया है। श्री विज ने कहा कि विभिन्न शिकायतांें पर कार्यवाही के आदेश दिए गए हैं और कुछ शिकायतांे पर आगामी बैठक में कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।