

— आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश
शिमला, 9 अक्टूबर 2025 —हिमाचल प्रदेश सरकार के राजस्व विभाग के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (DMC) ने राज्य में भारी बरसात और प्राकृतिक आपदाओं से हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए पंचायत चुनावों को फिलहाल स्थगित करने का आदेश जारी किया है।
मुख्य सचिव-सह राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (SDMA) के चेयरमैन संजय गुप्ता द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य में चुनाव तभी कराए जाएंगे जब पूरे प्रदेश में सड़क और संचार सुविधाएं बहाल हो जाएंगी, ताकि मतदाताओं और मतदान कर्मियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।आदेश के अनुसार, मॉनसून 2025 के दौरान राज्य में 47 बादल फटने, 98 फ्लैश फ्लड्स और 148 भूस्खलन की घटनाएं हुईं, जिनमें 270 लोगों की जान गई। कुल 1,817 मकान पूरी तरह और 8,323 आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए, जबकि कुल नुकसान ₹5,426 करोड़ आंका गया है।मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते राज्य में पोस्ट-मॉनसून सीजन के दौरान भी भारी वर्षा और ठंड का असर जारी है। ऐसे में दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में प्रस्तावित पंचायत चुनावों को लेकर जिला उपायुक्तों — मंडी, कांगड़ा, हमीरपुर और शिमला — ने आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत चुनावों को टालने की सिफारिश की थी।मुख्य सचिव ने स्पष्ट किया है कि जब तक राज्य में सड़क संपर्क बहाल नहीं हो जाता, तब तक चुनाव नहीं होंगे, ताकि कोई भी मतदाता सड़क संपर्क बाधित होने के कारण मतदान अधिकार से वंचित न रह जाए।