कुंवर विजय प्रताप सिंह के खिलाफ अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरर आए सामने
कुंवर विजय प्रताप सिंह के खिलाफ अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरर आए सामने
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्य्ता नहीं दिए जाने की मांग, कहा, कुंवर वकीलों और जजों पर कर चूका कई टिपण्णियां
बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा ने चाहे आई.जी. कुंवर विजय प्रताप सिंह को वकालत का लाइसेंस दे दिया है, लेकिन उनकी मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। अब हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरर परमप्रीत सिंह बाजवा ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जी.बी.एस. को पत्र लिख कुंवर विजय प्रताप सिंह को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्य्ता नहीं दिए जाने की मांग कर दी है।
परमप्रीत सिंह बाजवा ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को लिखे पत्र में कहा है कि हाल ही में हाईकोर्ट ने कोटकपूरा गोलीकांड के मामले में जो फैसला सुनाया है उस फैसले में हाईकोर्ट ने कुंवर विजय प्रताप सिंह पर कई कड़ी टिपण्णियां की है और उसके द्वारा की गई जांच को राजनीति के प्रेरित बताया है। बाजवा ने कहा है कि कुंवर विजय प्रताप सिंह अक्सर की वकीलों, जजों और न्यायपालिका पर भी कई बार आरोप लगा चुके हैं। कुंवर विजय प्रताप सिंह को सामान्य व्यक्ति है कि जिसके द्वारा की गयी टिपण्णियों को नजरअंदाज कर दिया है। वह एक सीनियर पुलिस अधिकारी रहे है, उसके द्वारा वकीलों, जजों और न्यायपालिका पर टिपण्णी करना स्वीकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए बाजवा ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष को पत्र लिख कुंवर विजय प्रताप सिंह को हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की सदस्य्ता नहीं दिए जाने की मांग कर दी है।
अभी शुक्रवार को ही हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव बलतेज सिंधु ने भी बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा द्वारा कुंवर विजय प्रताप सिंह को बार कौंसिल की डिसिप्लनरी कमेटी में शामिल किए जाने का विरोध दर्ज करवा दिया है और कुंवर विजय प्रताप सिंह को डिसिप्लनरी कमेटी से हटाए जाने की मांग कर दी है।