
नाहन, 4 अक्तूबर — हिमाचल प्रदेश के शिक्षा विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब जिला सिरमौर के सरकारी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (GSSS) रोनहाट से जारी एक चेक पर गलत स्पेलिंग लिखे जाने का मामला सामने आया। इस गलती की वजह से विभाग की सोशल मीडिया और समाचार चैनलों पर जमकर किरकिरी हुई।डिप्टी डायरेक्टर (प्राथमिक) स्कूल शिक्षा सिरमौर ने जांच के बाद आज ड्राइंग मास्टर अत्तर सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अत्तर सिंह पर आरोप है कि उन्होंने एमडीएम इंचार्ज के नाम पर ₹7616 का चेक (नं. 263531, दिनांक 25 सितंबर 2025) जारी किया था, जिसमें नाम की सभी स्पेलिंग गलत लिखी गई थीं।यह मामला राष्ट्रीय और स्थानीय मीडिया में सुर्खियों में आने के बाद शिक्षा विभाग की छवि को धक्का लगा। प्रारंभिक जांच में अत्तर सिंह ने स्वीकार किया कि यह गलती असावधानी और ध्यान भटकने के कारण हुई।इस पूरे प्रकरण पर आज शिक्षा निदेशक आशीष कोहली ने अत्तर सिंह और स्कूल प्रिंसिपल दोनों को अपना पक्ष रखने का मौका दिया।

सुनवाई के बाद निदेशक ने डिप्टी डायरेक्टर सिरमौर को ड्राइंग मास्टर के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए, जिसके बाद शनिवार को निलंबन आदेश जारी कर दिए गए।निलंबन अवधि में अत्तर सिंह का मुख्यालय जीएसएसएस हरीपुरधार रखा गया है। उन्हें स्टेशन छोड़ने के लिए नियंत्रक अधिकारी की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। प्रिंसिपल की भूमिका पर विभाग अब विचार कर रहा है और आगे की कार्रवाई की संभावना बनी हुई है।