कोरोना के मौजूदा हालातों पर हाईकोर्ट ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ से किया जवाब तलब
सरकारें 2 दिनों में बताएं, मौजूदा हालातों से निपटने के लिए क्या उठाए जा रहे कदम
कोरोना के बढ़ते केहर पर हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए अब पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ को नोटिस जारी कर दिया है और दो दिनों में सरकारों से रिपोर्ट मांगी है कि वह बताएं की मौजूदा हालातों से निपटने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं।
इस मामले में हाईकोर्ट को सहयोग दे रहे सीनियर एडवोकेट रुपिंदर खोसला ने हाईकोर्ट को बताया कि कोरोना के मौजूदा हालत बेहद ही भयावह हो चुके हैं और न तो सरकारें और नाही आम लोग इसके लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। कोरोना के मरीजों के लिए हस्पतालों में बेड नहीं हैं, ऑक्सीजन की कमी है, हर जगह लोगों भीड़ नजर आ रही है अधिकरा लोग मास्क तक नहीं लगा रहे हैं, लोग कोरोना की गाइड लाइन्स को मान नहीं रहे हैं और सरकारें भी इसको लेकर बिलकुल भी सीरियस नहीं है। राजनैतिक आयोजनों में भीड़ में कोई कमी नहीं हुई है। ऐसे में अब इस पुरे मामले में हाईकोर्ट के दखल की जरुरत है और मौजूदा हालातों को देखते हुए राजनैतिक रैलियों और धार्मिक आयोजनों पर पूरी तरह से प्रतिबन्ध लगाया जाना बेहद जरुरी है। अभी तक इस मामले में हाईकोर्ट हरियाणा को ही निर्देश जारी कर रहा था। अब खोसला के आग्रह पर हाईकोर्ट ने इस मामले में पंजाब और चंडीगढ़ को भी पक्ष बनाते हुए उन्हें नोटिस जारी कर दो दिनों में मामले में जवाब दिए जाने के आदेश दे दिए हैं।