रविवार को बंद रहेंगे ऊना के बाजार, अन्य दिनों के लिए समयअवधि तय, दवाई की दुकानों, होटलों, ढाबों व रेस्त्रां पर लागू नहीं होंगी पाबंदियां
रविवार को बाजार बंद, अन्य दिनों के लिए समयअवधि तयः डीसी
डेयरी, सब्जी, मीट व बार्बर शॉप्स रविवार को खुलेंगी
दवाई की दुकानों, होटलों, ढाबों व रेस्त्रां पर लागू नहीं होंगी पाबंदियां
ऊना (20 अप्रैल)- जिला ऊना में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने व्यापार मंडल के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद 22 अप्रैल 2021 से नई पाबंदियां लगाने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि नए आदेशों के अनुसार रविवार को जिला के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में बाजार पूर्ण रूप से बंद रहेंगे, लेकिन दवा दुकानों, होटल, ढाबों व रेस्त्रां पर यह आदेश लागू नहीं होगें। उन्होंने कहा कि दूध, डेयरी, फल, सब्जी तथा मीट की दुकानें भी रविवार के दिन प्रातः 7 बजे बजे से सायं 8 बजे तक खुली रह सकती हैं। इसके अलावा बार्बर शॉप्स व सैलून भी रविवार के दिए प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुले रह सकते हैं तथा परंपरा के अनुसार यह दुकानें मंगलवार के दिन बंद रहेंगी।
राघव शर्मा ने कहा कि सभी एसडीएम को बाजारों में वाहन के माध्यम से नए आदेशों की घोषणा करवाने को कहा गया है। इसके साथ ही श्रम विभाग तथा स्थानीय व्यापार मंडल के माध्यम से भी दुकानदारों को इन आदेशों से अवगत करवाएंगे।
आगामी आदेशों तक नहीं होगें धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन ने धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, राजनीतिक, खेलकूद तथा अन्य सभी प्रकार के सामूहिक आयोजनों पर आगामी आदेशों तक रोक लगा दी है। सिर्फ विवाह व दाह-संस्कार के कार्यक्रम का आयोजन ही एसडीएम की पूर्वानुमति से किया जा सकता है।
जिला में कोरोना के संक्रमण चिंताजनक स्तर पर
डीसी ने कहा कि जिला ऊना में कोरोना के संक्रमण की दर चिंताजनक रूप से 25 प्रतिशत तक पहुंच गई है। ऐसे में सभी को नए नियम मानने होंगे, ताकि संक्रमण को आगे फैलने से रोका जा सके। उन्होंने सभी से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की है। राघव शर्मा ने कहा कि सभी मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें तथा अनावश्यक रूप से सार्वजनिक स्थानों पर न जाएं।