
हिमाचल से आए रसोइयों ने तैयार की धाम, 5000 से ज्यादा लोगों ने खाए पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजन
विनीत जोशी बोले ऐसे आयोजन भावी पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़े रखने के लिए और पहाड़ी विरासत को संरक्षित करने के लिए अहम
खरड़, 9 मार्च 2025
हिमाचली महासभा पंजाब की ओर से आयोजित वार्षिक मिलन समारोह इस बार सिर्फ सांस्कृतिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि सियासी चर्चा की वजह से भी अहम रहा। कार्यक्रम की प्रमुख विशेषता रही हिमाचली धाम थी, जिसे विशेष रूप से हिमाचल से बुलाए गए रसोइयों ने तैयार किया था, 5000 से ज्यादा लोगों ने पारंपरिक हिमाचली व्यंजनों का स्वाद लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिमाचल के विधायक चंद्रशेखर ठाकुर ने शिरकत की। विशेष अतिथि के रूप में इंद्र दत्त लखनपाल विधायक बड़सर विधानसभा ने भाग लिया। इसके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला, भाजपा राष्ट्रीय नेता सरदार हरजीत सिंह ग्रेवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव वशिष्ठ, सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सिर्फ हिमाचली धाम खाने तक सीमित नहीं रहा आयोजन
यह आयोजन सिर्फ हिमाचली धाम खाने तक सीमित नहीं रहा, बल्कि हिमाचली समुदाय ने उन्हें आ रही दिक्कतों और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की। हिमाचली धाम खाने के बहाने इकट्ठे हुए लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में खरड़ विधानसभा सीट से हिमाचल प्रदेश से जुड़े किसी प्रत्याशी को मैदान में उतारने की मांग की। लोगों की दलील थी क्षेत्र में हिमाचली लोगों की काफी आबादी है। ऐसे में हिमाचली समुदाय को अपनी आवाज मजबूती से रखने के लिए किसी स्थानीय नेता की जरूरत है। चर्चा सुगबुगाहट से शुरू हुई और एक राजनीतिक मांग बन गई है।
हिमाचली क्षेत्र के विकास में निभा रहे अहम भूमिका
महासभा के संस्थापक सुधीर गुलेरिया ने हिमाचली समाज के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचली लोग अपनी ईमानदारी और कर्मठता के कारण इस क्षेत्र में एक अलग पहचान बना चुके हैं और इस क्षेत्र में अपनी सक्रिय भूमिका से क्षेत्र के विकास में अहम योगदान दे रहे हैं। वहीं महासभा के चेयरमैन विनीत जोशी ने कहा कि इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भविष्य में भी जारी रहेंगे, ताकि हिमाचली विरासत को संरक्षित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऐसे से आयोजनों से मेलझोल सामाजिक दायरा बढ़ता है, जोकि आज के समय में सबसे ज्यादा जरूरी है। इसके अलावा भावी पीढ़ी भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहती है।
लोकगायक विजय रत्न ने बांधा समां
इस कार्यक्रम के दौरान हिमाचली लोकगायक विजय रत्न ने अपनी सुरीली आवाज से समां बांध दिया। उनकी लोकधुनों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया और कार्यक्रम का रंग और भी बढ़ा दिया।
पहाड़ी धाम रवि कुमार जी ने बनाई और न सिर्फ़ इस बार बल्कि 9 सालों से बना रहे हैं