
शोभायात्रा के माध्यम से नशा मुक्त ऊना- नशा मुक्त हिमाचल, “नशे को ना, जिंदगी को हां“ का दिया संदेश
देशभक्ति गीतों की धूनों से गुंजी राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की शोभायात्रा
ऊना, 27 अप्रैल। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने रविवार को कांगड़ मैदान से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान लेडी गर्वनर जानकी शुक्ल और उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और उनकी बेटी आस्था अग्निहोत्री भी विशेष रूप से मौजूद रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री कॉलेज हरोली से कांगड़ मैदान तक एक भव्य शोभायात्रा के साथ हुई जिसमें नशा निवारण विषय पर आधारित नशा मुक्त ऊना- नशा मुक्त हिमाचल के माध्यम से समाज को नशे को ना जिंदगी को हां का जागरूकता संदेश दिया गया। इस शोभायात्रा में स्वयं सहायता समूहों, विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, सांस्कृतिक दलों तथा विभिन्न सामाजिक व शैक्षणिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही शोभायात्रा में देशभक्ति की धूनों ने हरोली की धरा को मंत्र मुग्ध किया।
विकास प्रदर्शनी का उद्धघाटन
इस दौरान राज्यपाल ने समारोह स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकास प्रदर्शनियों का उद्धघाटन भी किया। इन प्रदर्शनी स्टॉलों में प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं, उपलब्धियों और विकास कार्यक्रमों की जानकारी आम जनता को दी। उन्होंने प्रत्येक स्टॉल का अवलोकन करते हुए संबंधित अधिकारियों से विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त की। प्रदर्शनी स्टॉलों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल और ईट राइट मेले की तर्ज पर पौष्टिक व्यंजनों जैसी विभिन्न स्टॉल स्थापित किए गए।
इस अवसर पर चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बवलू, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रंजीत राणा, अशोक ठाकुर, राजभवन के सचिव चंद्र प्रकाश वर्मा, विनोद कुमार, उपायुक्त जतिन लाल, पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह सहित हरोली विस क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने दीप प्रज्वलित करके उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। साथ ही उन्होंने उत्सव समारोह के मंच से हरोली विधानसभा क्षेत्र की सांस्कृतिक, सामाजिक एवं विकासात्मक झलक को दर्शाती एक बहुरंगी स्मारिका का भी विमोचन किया। उन्होंने क्षेत्रवासियों को तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि राज्य स्तरीय हरोली उत्सव सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव और जन-जागरूकता का संदेश देते हुए क्षेत्र में एक नए उत्साह का संचार किया है। आगामी दो दिनों तक विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद गतिविधियाँ, और सामाजिक विषयों पर केंद्रित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही उप उन्होंने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल का हरोली उत्सव में मुख्यातिथि के रूप में पधारने के लिए आभार व्यक्त किया।वर्तमान में हरोली पूरे भारत में एक विकास के मॉडल के रूप में उभरा है। हरोली की धरा पर हर क्षेत्र में विकास की अलग गाथा लिखी गई है। शिक्षा, सड़क, स्वास्थ्य सहित प्रत्येक क्षेत्र में हरोली अग्रणी बनके उभरा है। शिक्षा के क्षेत्र में हरोली ने बहुत बडे़ आयोम स्थापित किए हैं यहां ट्रिपल आईटी जैसे बडे़ शिक्षा संस्थान, तीन डिग्री कॉलेज, नर्सिंग और लॉ कॉलेज के साथ-साथ दो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान खोले गए हैं। इन शैक्षणिक संस्थानों से शिक्षा ग्रहण करके हरोली के बच्चें बड़े बड़े स्वास्थ्य संस्थानों में उच्चें पदों पर सेवाएं देकर हरोली विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ प्रदेश नाम रोशन कर रहे हैं। उन्होंन कहा कि हरोली की जनता की सुविधा के लिए जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग और बिजली विभाग के अधिषाशी अभियंता कार्यालय खोले गए हैं जिससे हरोली की जनता को इसकी सुविधा घरद्वार पर मिल रही है। उन्होंने कहा कि उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हरोली विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रूपये पेयजल और सिंचाई की विभिन्न स्कीमों पर खर्च किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस राज्य स्तरीय हरोली उत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक और पंजाबी गायन सहित एलइडी लांगमैन, रोबोट ट्रांसफार्मर, अंर्तराष्ट्रीय महिला ड्रम बैंड आकर्षण का मुख्य केंद्र होंगे।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के प्रयासों से सजा राज्य स्तरीय हरोली उत्सव
राज्य स्तरीय हरोली उत्सव की अनुगूंज में संपूर्ण हरोली क्षेत्र देश भक्ति और सामाजिक जागरूकता के भावों से ओत प्रोत है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के अथक प्रयासों और दूरदर्शी सोच के परिणामस्वरूप सात वर्षों के लंबे अंतराल के बाद हरोली उत्सव एक नए और भव्य स्वरूप में पुनः आयोजित किया जा रहा है। पहले जहां यह जिला स्तरीय उत्सव के रूप में मनाया जाता था, वहीं इस वर्ष इसे राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 के रूप में नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया गया है। इस विशेष पहल का श्रेय पूरी तरह से उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को जाता है, जिनके निरंतर प्रयासों ने इस सांस्कृतिक पर्व को भव्यता प्रदान की।
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हरोली उत्सव का भव्य शुभारंभ आज हरोली के कांगड़ मैदान में हुआ। उत्सव का आयोजन 27 अप्रैल से 29 अप्रैल, 2025 तक विभिन्न सांस्कृतिक, सामाजिक और खेल गतिविधियों के साथ किया जा रहा है। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य हरोली क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करते हुए समाज में जागरूकता फैलाना है।
इस वर्ष के हरोली उत्सव की थीम “नशा निवारण” रखी गई है, जिसके अंतर्गत “नशा मुक्त ऊना – नशा मुक्त हिमाचल” का संदेश जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया गया है। सभी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, जन-जागरूकता कार्यक्रम और गतिविधियाँ इस थीम के इर्द-गिर्द केंद्रित हैं, ताकि युवाओं में नशे के खिलाफ जागरूकता फैलाई जा सके और उन्हें एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन के लिए प्रेरित किया जा सके।
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने इस अवसर पर कहा कि, “हरोली उत्सव हमारी संस्कृति, हमारी जड़ों और सामाजिक जिम्मेदारियों को जोड़ने का एक माध्यम है। नशा जैसी सामाजिक बुराई के खिलाफ यह उत्सव जन आंदोलन का रूप लेगा। राज्य सरकार युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए कृतसंकल्पित है।”
हरोली उत्सव के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामाजिक जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। आयोजकों का कहना है कि भविष्य में इस उत्सव को और भी बड़े पैमाने पर मनाने की योजना है।
हरोली उत्सव के पहले दिन की भव्य शुरुआत ने यह सिद्ध कर दिया कि यह आयोजन क्षेत्र के विकास, सामाजिक बदलाव और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।