
आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने अंब के पक्का पैरोह में पास रेलवे ब्रिज के पास एक व्यक्ति द्वारा छुपा कर रखी गई 11 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की है। विभाग ने आरोपी को ₹30000 का जुर्माना लगाने के साथ ही शराब को जप्त कर लिया है ।जानकारी अनुसार आबकारी विभाग ऊना के सहायक आयुक्त आबकारी डॉक्टर वीरेंद्र दत्त शर्मा,स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफीसर दीपक डोगरा , स्टेट टैक्स एंड एक्साइज ऑफीसर जेपी शर्मा एएसटीओ देशराज, आरक्षी सुरेश कुमार व चालक साहिल की टीम को पक्का परोह में सोनू नामक व्यक्ति द्वारा अवैध रूप से शराब रखी जाने व उसका अवैध व्यापार करने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद भी विभाग की टीम ने बड़ी ही फूल प्रूफ प्लानिंग के साथ उक्त व्यक्ति द्वारा झाड़ियां में छुपा कर रखी गई 11 पेटियों को बरामद कर लिया।टीम ने आरोपी से जब इस शराब के बारे में पूछताछ की तो वह इसको लेकर कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया । विभाग ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को ₹30000 जुर्माना लगाकर उसकी शराब को जब्त कर लिया उपयुक्त आबकारी टीकम ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है ।