Himachal Pradesh

ऊना जिला में 18 प्लस लिए 27 मई को 14 स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन

ऊना जिला में 18 प्लस लिए 27 मई को 14 स्थानों पर होगी वैक्सीनेशन: सीएमओ
  ऊना, 24 मई – जिला के 16 विभिन्न स्थानों पर 27 मई को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की कोविड वैक्सीनेशन की जाएगी। वैक्सीनेशन के लिए पंजीकरण करवाने हेतु शनिवार 25 मई को दोपहर 2ः30 बजे से 3ः00 बजे के बीच स्लाॅट बुक किए जा सकते हैं।
   यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, सिविल अस्पताल चिंतपुर्णी व सीएचसी धुसाड़ा, स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत पीएचसी पंजाबर व सलोह तथा सीएचसी बीटन, स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, राजकीय डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल, स्वास्थ्य खंड थानाकलां के लिए एमसीएच थानाकलां व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहारी टकोली तथा स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत पंचायत घर बसोली, पीएचसी देहलां व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चलोला में कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया जाएगा।
सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 18 प्लस वर्ग से संबंधित लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण के साथ-साथ स्लाॅट बुक करना भी अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व स्लाॅट की बुकिंग ीजजचरूध्ध्ेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद वेबसाइट पर होती है।
जल्द ही मिलेगी चिंतपूर्णी अस्पताल को नई एक्सरे मशीन
ऊना 24 मई: सिविल अस्पताल चिंतपूर्णी की स्वास्थ्य सम्बन्धित कमियों के जायजा लेने के लिए विधायक बलबीर चैधरी और उपायुक्त एवम मंदिर आयुक्त मंदिर राघव शर्मा ने आज चिंतपूर्णी अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां खराब पड़ी एक्सरे मशीन को शीघ्र मंदिर ट्रस्ट द्वारा बदलने के निर्देश दिए। वहीं कुछ समय से मंदिर को श्री चिंतपूर्णी सदन में शिफ्ट करने के बारे में उन्होंने कहा कि सरकार व विभागों से चर्चा करने के उपरांत इस सम्बन्ध में अंतिम निर्णय लिया जा सकेगा।
इस अवसर पर विधायक बलवीर चैधरी ने कहा कि चिंतपूर्णी मन्दिर परिसर को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार प्रयासरत है। यात्रियों के लिए यहां मूलभूत सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सभी आवश्यक संभावनाओं को तलाशा जा रहा है ताकि विकास के साथ-साथ लोगों को प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर भी हासिल हों। उन्होंने चिंतपूर्णी में चल रहे सीवरेज कार्य का भी जायजा लिया और इसे जल्द से जल्द पूरा करने के सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए। इसके अलावा चिंतपूर्णी के धलवाड़ी में निर्मित हो रहे हैलीपैड के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य मेें तेजी लाने के लिए विभाग को निर्देश दिये।
   इस दौरान उपायुक्त ने यात्री भवन भरवाई में बनाए गए कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया और श्री चिंतपूर्णी सदन में बने लंगर हाल का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बताया कि मंदिर न्यास के सौजन्य से कोविड के मरीज जोकि होमआइसोलेशन में हैं और उन्हें खाना बनाने में दिक्कत आ रही है उन्हें मंदिर न्यास के सौजन्य से भोजन पैक करके पहुंचाया जाएगा। इस बारे में एक दिन पहले मंदिर न्यास को अवगत करवाना होगा। उपायुक्त ने इस मौके पर एसडीएम अंब मनेश यादव, मंदिर अधिकारी अभिषेक भास्कर, बारीदार सभा के प्रधान रविन्द्र छिंदा, छपरोह प्रधान शशि वाला एवम अन्य मौजूद रहे।
इसके उपरांत डीसी ने अम्ब अस्पताल का भी निरीक्षण किया तथा वहां आॅक्सीजन की उपलब्धता तथा आवश्यकता बारे फीडबैक हासिल की।
”गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से, अपने भी दूर हो जाते हैं जरा से जुखाम से”
कोरोना पर नन्हें बच्चे जगा रहे जागरूकता का अलख, अपने हाथों से बनाकर गलियों में लगा रहे पोस्टर
ऊना (24 मई)- ”गुजर रही है जिंदगी ऐसे मुकाम से, अपने भी दूर हो जाते हैं जरा से जुखाम से”। जिला ऊना की ग्राम पंचायत अंबोआ के वार्ड नंबर दो में अगर आप जाएं, तो ऐसे ही कुछ जागरूकता पोस्टर आपका ध्यान जरूर खींचेंगे। इन पोस्टर के माध्यम से कोरोना से बचने के उपायों से लेकर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों की अनुपालना करनी की सीख दी गई है और इन्हें बनाने वाले 7 से 11 वर्ष की आयु के बच्चे हैं।
गांव की गलियों में लगे यह पोस्टर नन्हें-मुन्ने बच्चों ने स्वयं तैयार किए हैं। अंबोआ निवासी ग्यारह वर्षीय दिव्यांश परमार, 8 साल की इशिता और 7 साल के आर्या ने अपने हाथों से यह जागरूकता पोस्टर लगाए हैं। इन नन्हें बच्चों की मदद 18 वर्षीय मानसी परमार व 22 साल की काजल ने भी की है। पोस्टर बनाने का काम से लेकर इन्हें गलियों में तक का कार्य बच्चों ने खुद ही किया है।
उपायुक्त राघव शर्मा ने भी इन बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए कहा है कि बच्चों द्वारा बनाए जा रहे जागरूकता पोस्टर मेरे ध्यान में लाए गए हैं। कोरोना पर लोगों को जागरूक करने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन जहां अपने स्तर पर प्रयासरत है, वहीं नन्हें बच्चे भी इस काम में पीछे नहीं हैं। बच्चे पूरी शिद्दत के साथ कोरोना को हराने के लिए काम कर रहे हैं और अगर समाज का हर व्यक्ति अपना दायित्व इसी प्रकार समझे और प्रशासन को मदद दे, तो कोरोना पर काबू पाने में आसानी होगी। डीसी राघव शर्मा ने सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की पालना करने के साथ-साथ कोविड वैक्सीन लगाने की अपील की है।
बच्चों द्वारा बनाए गए कुछ पोस्टरों में मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग रखने व कोरोना से बचने के लिए हाथ न मिलाने जैसे कोविड अनुरूप व्यवहार की जानकारी दी गई है। जबकि कुछ पोस्टर में कविता के रूप में जागरूकता फैलाई जा रही है। आने जाने हर गांववासी की एक नजर इन पोस्टरों पर अवश्य पड़ती है, जो उन्हें दिशा-निर्देशों को मानने के लिए प्रेरित करती है। गांव के निवासी भी बच्चों के इस प्रयास की प्रशंसा कर रहे हैं।
ग्राम पंचायत अंबोआ की प्रधान रीमा देवी कहती हैं “बच्चों की यह पहल सराहनीय है। इतनी छोटी उम्र में बच्चे बड़ी मेहनत कर लोगों को जागरूक करने का कार्य कर रहे हैं। पंचायतों भी अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही हैं लेकिन इन बच्चों की समाज सेवा की भावना हम सब के लिए मिसाल है।”

18 प्लस आयु वर्ग के लिए जिला के 16 स्थानों पर 1538 लोगों की वैक्सीनेशन 

ऊना, 24 मई – जिला के 16 विभिन्न स्थानों आज 18 से 44 आयु वर्ग के 1538 लोगों की कोविड वैक्सीनेशन की गई। यह जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि ऊना शहर में वैक्सीनेशन राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला व टाउन हाॅल में 198 लोगों को वैक्सीन टीका लगाया गया।
सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य खंड बंगाणा के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर मैदान व पीएचसी चमियाड़ी में 173, स्वास्थ्य खंड अंब के तहत राधा स्वामी सत्संग भवन अंब, सिविल अस्पताल चिंतपुर्णी व सीएचसी धुसाड़ा में 293 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि स्वास्थ्य खंड गगरेट के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा, राजकीय डिग्री काॅलेज दौलतपुर चैक व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भंजाल में 298 लोगों की वैक्सीनेशन की गई। इसी तरह स्वास्थ्य खंड हरोली के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला पालकवाह, सीएचसी भदसाली व पीएचसी कुठारबीत में 286 और स्वास्थ्य खंड बसदेहड़ा के तहत राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदेहड़ा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संतोषगढ़ व उपस्वास्थ्य केन्द्र बसाल में 290 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन का टीका लगाया गया।
सीएमओ डाॅ रमन कुमार शर्मा ने बताया कि 18 प्लस वर्ग से संबंधित लोगों को वैक्सीनेशन का लाभ लेने के लिए आॅनलाईन पंजीकरण के साथ-साथ स्लाॅट बुक करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण व स्लाॅट की बुकिंग ीजजचरूध्ध्ेमसतिमहपेजतंजपवदण्बवूपदण्हवअण्पद वेबसाइट पर होती है। उन्होंने जानकारी दी कि 27 मई को होने वाली वैक्सीनेशन के लिए 25 मई को 2ः30 बजे आॅनलाइन बुकिंग स्लाॅट खोले जाएंगे।
कोविड की तीसरी लहर को लेकर प्रशासन ने गठित की समिति
ऊना, 24 मई: कोविड -19 की तीसरी लहर के आने की  संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए निकट भविष्य में इस महामारी की रोकथाम हेतू प्रशासन ने आवश्यक तैयारियां आरंभ कर दी हंै। इसके लिए जिला स्तर पर एक समिति गठित की गई है। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि एडीसी ऊना इस समिति के अध्यक्ष होंगे जबकि सीएमओ, जिला स्वास्थ्य अधिकारी, आरएच ऊना के चिकित्सा अधीक्षक, समस्त एसडीएम सहित अध्यक्ष द्वारा नामित अन्य व्यक्ति समिति के सदस्य होंगे।
डीसी राघव शर्मा ने बताया कि इस समिति द्वारा संभावित स्थिति को लेकर आवश्यक उपाय सुझाये जायेंगे और उन्हें समयबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार लागू करना भी सुनिश्चित किया जाएगा साथ ही कोविड-19 की तीसरी लहर से बचाव हेतू जिला में आॅक्सीजन आधारित बैड क्षमता बढ़ाने की आवश्यक तैयारी की जाएगी। इसके अलावा पीएसए आॅक्सीजन प्लांट और आरटीपीसीआर टैस्टिंग लैब को स्थापित करने के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि समिति ये भी सुनिश्चित करेगी कि कोविड अस्पताल में रक्त जांच व एक्स-रे सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसके अतिरिक्त  आवश्यक दवाईयों और चिकित्सा उपकरणों की सूची, आपूर्तिकर्ताओं की पहचान करने के साथ-साथ दवाईयों के पर्याप्त स्टाॅक की व्यवस्था सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने बताया कि समर्पित कोविड देखभाल अस्पतालों को चलाने के लिए आवश्यक मानव शक्ति की पहचान करना, होम आईसोलेशन में रह रहे मरीजों की देखभाल के लिए क्षेत्रीय दल तैयार करना, होम आईसोलेडट मरीजों के लिए उपयोगी देखभाल प्रक्रियाएं तैयार करने के साथ-साथ निगरानी और परामर्श सामग्री तैयार करना भी समिति के कार्य में शामिल रहेगा। उन्होंने बताया कि आॅक्सीजन सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर रेगुलेटर इत्यादि के मौजूदा स्टाॅक और आवश्यकता के आधार पर क्रय करने के लिए आवश्यक कदम उठाने होंगे।
ऊना व हरोली के विभिन्न क्षेत्र बने कंटेनमेंट जोन
ऊना, 24 मई : एसडीएम हरोली गौरव चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण के नए मामले आने के चलते उपमंडल के तहत हिलेड़ा बिलना के 5 में भूपिंद्र सिंह, किरण ब्रिक्स भ_ा बढ़ेड़ा में वार्ड 3 में कमल, कर्मपुर के वार्ड 6 में बलवीर चंद, ईसपुर के वार्ड 1 में जसबीर कौर, पंडोगा के वार्ड 3 में वीरेंद्र कुमार, भूपिंद्र सिंह और रीता देवी, पंडोगा के वार्ड 7 में डिंपल, नंगल खुर्द के वार्ड 1 में संदीप कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 5 में संजीव कुमार, वार्ड 6 में जतिन्द्र कुमार और वार्ड 1 में चंद्र शेखर, लोअर बढ़ेेड़ा के वार्ड 1 में कमल कुमार, बढ़ेड़ा के वार्ड 9 में हरचरण  के घर से हरदीप, वार्ड 8 में देसराज, वार्ड 5 में दीपक कुमार, सलोह के वार्ड 4 में अविनाश कुमार और वार्ड 1 में सुखविंद्र कुमार, दुलैहड़ के वार्ड 6 में चरणजीत और सुनीता, भडियारा के वार्ड 4 में भीम सिंह और वार्ड 5 में सुमन वाला व पूबोवाल के वार्ड 4 में जसबीर ङ्क्षसह, कर्मपुर के वार्ड 3 में के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।
एसडीएम ऊना डॉ निधि पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि एमसी ऊना के वार्ड 3 में कमला देवी, वार्ड 5 में भूपिंद्र कुमार, वार्ड 7 में प्रियंका ठाकुर तथा वार्ड 10 में माया देवी, पनोह के वार्ड 7 में अश्वनी, लोअर कोटला कलां के वार्ड 1 में प्रदीप कुमार, अप्पर कोटला कलां के वार्ड 2 में सुनीता देवी, भटोली के वार्ड 5 में ऊषा राणी और रणबीर सिंह, झलेड़ा के वार्ड 3 में अनिल कुमार, रैंसरी के वार्ड 5 में हरभजन सिंह, रायपुर सहोड़ंा के वार्ड 4 में सलांशू, रामपुर के वार्ड 7 में सीता देवी और वाड्र 3 में पवन कुमार, बहड़ाला के वार्ड 7 में रजनी देवी, बटूही के वार्ड 2 में सत्या देवी, बहड़ाला के वार्ड 6 में जसवंत सिंह, बटूही के वार्ड 3 में सुरेश कुमार और विद्या देवी के घरों को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। उन्होंने बताया कि यह आदेश तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक जारी रहेंंगे। जबकि कंटेनमेंट जोन मे रह रहे विद्यार्थियों, जिनमें कोविड जैसे लक्षण न हों, उन्हें परीक्षा देने जानेे की अनुमति रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!