Himachal Pradesh

पर्यावरण संरक्षण पर अपना बहुमूल्य योगदान दें लोगः उपायुक्त

 

जिला प्रशासन ने पथयात्रा कर पर्यावरण संरक्षण पर दिया संदेश
चंबा,5 जून
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा पर्यावरण संरक्षण विषय पर जागरूकता संदेश देने के लिए चौगान स्थित मिलेनियम गेट से बाया हरदासपुरा होकर सुही माता मंदिर परिसर से  चौगान तक  तक पथयात्रा आयोजित कर जागरूकता रैली निकाली गई। पथयात्रा में उपायुक्त डीसी राणा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर वर्ष 5 जून को यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि हमें अपने मन में संकल्प लेना होगा कि हमें प्रकृति से सदभाव के साथ जुड़कर रहना है। यदि हर इंसान पर्यावरण के प्रति सजग हो जाए तो परिवेश स्वच्छ होगा तथा प्रदूषण में कमी आएगी। इसलिए पर्यावरण संरक्षण पर सभी लोग अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। उन्होंने यह भी कहा विश्व पर्यावरण दिवस की इस वर्ष की थीम ” केवल एक पृथ्वी ” पर जिला भर में पर्यावरण संरक्षण पर कार्यक्रम आयोजित किए गए।
 विश्व पर्यावरण  दिवस पर मुख्य वन अरण्यपाल एच के सरवाता द्वारा मंजरी गार्डन में पौधारोपण किया गया और साथ ही पेंटिंग प्रतियोगिताओं  के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। इसके अतिरिक्त वन विभाग द्वारा स्वर्ण वाटिका में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
इसके अलावा जिला के विभिन्न विकास खंडों में खंड विकास अधिकारियों द्वारा चिन्हित स्थानों व स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य परिसर में पौधारोपण के पश्चात स्वच्छता अभियान आयोजित किया गया जबकि आयुष विभाग द्वारा सभी आयुष परिसरों व उसके साथ लगते क्षेत्रों में 5-5 औषधीय पौधे रोपित किए और साथ ही कूड़ा कचरा एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण पर संदेश भी दिया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मेहरा, पुलिस उप अधीक्षक विनोद कुमार, परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग जीत सिंह ठाकुर, वन मंडल अधिकारी अमित शर्मा ,नायब तहसीलदार संदीप कुमार,थाना प्रभारी शकिनी कपूर सहित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!