Himachal Pradesh

Update Himachal News Bulletin District Una 7th March 2022

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ऊना प्रवास पर
ऊना, 7 मार्चः केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, खेल तथा युवा मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर मंगलवार को ऊना प्रवास पर रहेंगे। अनुराग सिंह ठाकुर सांय 6.30 बजे सर्किट हाउस ऊना में लोगों से मिलेंगे तथा रात 10 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।

चंद्रलोक कॉलोनी में 29 लाख से बनेगा पार्क, सत्ती ने किया भूमिपूजन
ऊना, 7 मार्च – छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने ऊना के वार्ड नंबर 4 स्थित चंद्रलोक कॉलोनी में 28.92 लाख से निर्मित होने वाले पार्क का भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि विकास के साथ-साथ गांव व शहरों के सौंदर्यीकरण के लिए जय राम ठाकुर सरकार प्रयासरत है, ताकि लोगों को उनके घर-द्वार पर ही बेहतर एवं आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हो सकें। इसी को देखते हुए नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 में दो पार्क बनाए जा रहे हैं, जिनमें चंद्रलोक कॉलोनी और राधास्वामी सत्संग घर के समीप के पार्क शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन पार्कों के बनने से स्थानीय लोगों को लाभ मिलेगा। यहां बनने वाले सैर-ट्रैक, ओपन एयर जिम, झूले आदि से जहां व्यायाम किया जा सकेगा, वहीं प्राकृतिक महौल में शुद्ध व ताजा हवा मिलने के साथ-साथ आपसी सौहार्द को बढ़ावा मिलेगा।
सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि ऊना विधानसभा क्षेत्र एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनने की राह में निरंतर अग्रसर है तथा क्षेत्र में करोड़ों रुपये के विकास कार्य प्रगति पर हैं। विकास की दृष्टि से जिला मुख्यालय को देखें, तो यहां विभिन्न विभागों के भवनों के निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले 3 से 4 माह में 29 करोड़ की लागत से पूर्ण करके मिनी सचिवालय, 49 करोड़ से व्यावसायिक पुनर्वास केन्द्र के भवनों को जनता को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 8 करोड़ से आईटीआई का भवन, 1.50 करोड़ से वेंडिंग मार्किट, 3.33 करोड़ से सर्किट हाउस का निर्माण कार्य युद्धस्तर पर जारी है। उन्होंने बताया कि जिला ऊना में स्वास्थ्य सुविधाओं को भी बेहतर बनाने की दिशा में भरसक प्रयास किए जा रहे हैं। सत्ती ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में चार बड़े अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा हैं। मलाहत में 400 करोड़ से बनने वाले पीजीआई सेटेलाइट सैंटर की चारदीवारी, पानी, बिजली व सड़क का कार्य पूर्ण किया जा चुका है और अस्पताल का निर्माण भी शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय अस्पताल में 20 करोड़ से मातृ-शिशु अस्पताल बनाया जा रहा है जबकि नगर परिषद संतोषगढ़ में 4.55 करोड़ रुपए से अस्पताल का निर्माण भी पूर्ण हो चुका है।
इसके अलावा 54 करोड़ से ऊना-बीहड़ू एनएच बनाया गया। उन्होंने बताया कि पेखूबेला में इडियन ऑयल टर्मिनल बनने से ट्रक ऑपरेटरों सहित अन्यों लोगों को रोजगार प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल के दौरान ऊना में 4600 महिलाओं को निशुल्क गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं, जबकि 700 पात्र लोगों को आवास निर्माण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।
इस मौके पर स्थानीय निवासियों की मांग पर सत्ती ने बिजली के ट्रांस्फार्मर को उचित स्थान पर स्थानांतरित करने तथा सामुदायिक भवन के लिए आपेक्षित अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मंडलाध्यक्ष हरपाल सिंह गिल, नगर परिषद अध्यक्षा पुष्पा देवी व उपाध्यक्ष पवन कपिला, मोनिका सिंह, ऋतु असोत्रा, इंदु बाला, बीजेपी शहरी इकाई अध्यक्ष जनक राज खजांची, विनोद पुरी, जिला महामंत्री राजकुमार पठानिया, खामोश जैतक, बलबिन्द्र, डॉ. सुभाष शर्मा, हरि सिंह ठाकुर, पंकज, गगन, राकेश गिक्का, शिव मेहन, चंद्रलोक कॉलोनी के प्रधान सुरेन्द्र मोहन सहित अन्य उपस्थित रहे।
यूक्रेन से अब तक 47 विद्यार्थी लाए गए वापस, शेष विद्यार्थी भी शीघ्र सकुशल पहुंचेंगे देश –  सत्ती 
ऊना, 7 मार्च – युद्धग्रस्त यूक्रेन में फंसे जिला ऊना के 64 विद्यार्थियों में से अब तक 47 को सकुशल भारत लाया जा चुका है और शेष 17 विद्यार्थी भी शीघ्र ही देश वापसी करेंगे। इस बारे जानकारी देते हुए छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि रविवार को जिला ऊना का एक और छात्र अपने घर पहुंच गया है। उन्होंने बताया कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को सुरक्षित देश लाने के लिए बड़े स्तर पर आॅपरेशन गंगा चलाया है। उन्होंने कहा कि युद्ध की प्रतिकूल परिस्थितियों और इससे उत्पन्न अभिभावकों की चिंता के प्रति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अति संवेदनशील हैं। अभिभावकों को इस चिंता से मुक्त करने के लिए ही उन्होंने बड़े स्तर पर आॅपरेशन गंगा की शुरुआत करके छात्रों की देश वापसी के लिए राष्ट्रव्यापी अभियान छेड़ा है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के लिए 80 फ्लाईट्स तैनात की गई हैं और इसकी निगरानी के लिए लगभग दो दर्जन मंत्रियों को शामिल किया गया है। उन्होंने यूक्रेन में फंसे शेष विद्यार्थियों के सगे-संबंधियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि फंसे हुए नागरिकों व छात्रों को यूक्रेन के पड़ोसी देशों के जरिए सुरक्षित देश लाया जा रहा है। इस दौरान उनके लिए भोजन, कपड़े व चिकित्सीय सहायता का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
सतपाल सत्ती ने यूक्रेन से लौटे विद्यार्थियो वंशिका, परविन्दर व अक्षय वशिष्ट तथा उनके पारिवारिक सदस्यों से मुलाकात कर युद्ध से उत्पन्न प्रतिकूल परिस्थितियों बारे अनुभव सांझा किए हैं। उन्होंने कहा कि यूक्रेन में फंसे सभी लोग सकुशल लौटें इसके लिए देश व प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है और हर संभव प्रयास कर रही है।
इस मौके पर नगर परिषद मैहतपुर-बसदेहड़ा के वार्ड नंबर 4 से संबंध रखने वाली वंशिका के अभिभावको ने सतपाल सत्ती के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में 21 हजार रुपये का चैक भंेंट किया।
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना पर बैठक आयोजित
ऊना, 07 मार्च: प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना के तहत आज उपायुक्त ऊना राघव शर्मा की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई। बैठक में असंगठित कामगारों के कल्याण चलाई गई प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (पीएमएसवाईएम) पर चर्चा की गई।
डीसी राघव शर्मा ने कहा कि असंगठित कामगारों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना एक प्रभावी योजना है, जिसके लिए वह नजदीकी लोक मित्र केंद्र में निःशुल्क पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ जैसे आधारकार्ड, बचत बैंक खाता, जनधन खाता व मोबाईल नंबर होना अनिवार्य है।
योजना की प्रात्रता
राघव शर्मा ने बताया कि इस योजना के लिए घरेलू कामगार, बोझ उठाने वाले, भट्टे पर काम करने वाले, मोची, कचरा उठाने वाले, धोबी, फेरी वाले, कृषक कामगार, भवन एवं निर्माण, हस्त कला, चर्म, ऑडिया या वीडियो, मिड डे मील वर्कर एवं मनरेगा व अन्य व्यवसाय वाले कामगार पात्र होंगे। इसके लिए 18 से 40 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित की गई है। अधिकतमक मासिक आय 15 हज़ार रूपये या इससे कम होनी चाहिए। ईएसआई, ईपीएफ, आयकर दाता व पेंशन धारक इस योजना के लिए पात्र नहीं होंगे।
डीसी ने कहा कि इस योजना के तहत पंजीकृत कामगार को 60 वर्ष पूर्ण होने पर तीन हज़ार रूपये प्रतिमाह पेंशन का प्रावधान है। इसके अतिरिक्त पंजीकृत कामगार की मृत्यु के उपरांत उसके आश्रित पति या पत्नी को 50 प्रतिशत पेंशन का भी प्रावधान है।
इस अवसर पर श्रम अधिकारी प्रेम सिंह चंबियाल, उपनिदेशक उद्यान विभाग अशोक कुमार धीमान, डीपीओ आईसीडीएस सतनाम सिंह, टीडब्ल्यूओ जतिंद्र शर्मा, जिला प्रबंधक सीएससी अखिलेश बसंल सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
जिला स्तरीय महिला दिवस कार्यक्रम में सतपाल सिंह सत्ती होंगे मुख्यतिथि
ऊना, 7 मार्चः अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम ऊना में मंगलवार को राजकीय कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द में मनाया जाएगा, जिसमें छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती मुख्यतिथि होंगे, जबकि उपायुक्त ऊना राघव शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम प्रातः 10 बजे आरंभ होगा, जिसका आयोजन महिला एवं बाल विकास विभाग करेगा। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उपायुक्त राघव शर्मा ने आज डाइट प्रधानाचार्य देवेंद्र चौहान को स्कॉच अवार्ड का प्रशस्ति पत्र भेंट किया। उन्होंने कहा कि मेधावी विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग प्रदान करने के लिए आरंभ की गई ऊना सुपर-50 योजना भी अपने उद्देश्य में सफल रही है। इस योजना के पांच लाभार्थियों को एनआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन मिली है। इस योजना को स्कॉच फाउंडेशन का सिल्वर अवार्ड मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!