Himachal Pradesh

प्रधानमंत्री ने शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया

हिमाचल में अच्छे कार्यों के लिए जय राम ठाकुर सरकार की सराहना की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया था। यह कार्यक्रम देश के राज्यों की राजधानी, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में भी आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना के अन्तर्गत देश के 10 करोड़ लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की वित्तीय सहायता की 11वीं किस्त भी जारी की।
प्रधानमंत्री ने देशभर के पीएम-किसान सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से बात की। उन्होंने लद्दाख के ताशी टडुंप, बिहार की ललिता देवी, पश्चिम त्रिपुरा के पंकज शानी, कर्नाटक के कलबुर्गी की संतोषी, गुजरात के मैहसाणा के अरविन्द के साथ वर्चुअल माध्यम से और शिमला के रिज मैदान से हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला की समा देवी से सीधे संवाद किया।
इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर हिमाचल में उपस्थित होने पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने पीएम-किसान योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक किसानों को उनके बैंक खाते में पैसे मिलने पर किसानों को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने शिमला से देशभर में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम किसान) योजना के अन्तर्गत आर्थिक लाभ जारी करने पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने 130 करोड़ नागरिकों की सेवा का अवसर प्रदान करने के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया।
प्रधानमंत्री ने अफसोस व्यक्त किया कि 2014 से पहले भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय इसे व्यवस्था का अनिवार्य हिस्सा मान लिया जाता था। सरकार भ्रष्टाचार से लड़ने के बजाय इसके सामने झुक गई थी। उस समय देश इस बात का साक्षी था कि जरूरतमंद लोगों तक पहंुचने से पहले योजनाओं का पैसा लूट लिया जाता था। उन्होंने कहा कि आज जन-धन, आधार और मोबाइल की त्रिमूर्ति के कारण पैसा सीधे लाभार्थियों के जन-धन बैंक खातों तक पहंुच रहा है। पहले रसोईघर में धुंआ झेलने की मजबूरी थी लेकिन आज उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत एलपीजी सिलेण्डर की सुविधा है। पहले खुले में शौच की शर्म थी, परन्तु आज गरीबों के पास शौचालय का सम्मान है। पहले उपचार के लिए पैसे जुटाने की लाचारी थी आज हर गरीब के पास आयुष्मान भारत का सहारा है। पहले तीन तलाक का डर था और अब अपने अधिकारों के लिए लड़ने की हिम्मत है।
नरेन्द्र मोदी ने कोविड महामारी के दौरान प्रदेश में जय राम ठाकुर के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा किए गए कार्योें की सराहना करते हुए कहा कि हिमाचल सरकार ने कोविड-19 टीकाकरण की पहली और दूसरी खुराक देने में प्रथम स्थान हासिल कर देश के अन्य राज्यों का पथ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल उनकी कर्मभूमि भी रही है, क्योंकि वर्षों तक उन्होंने राज्य में कार्य किया है। उन्होंने प्रदेश में जल जीवन मिशन के सफल क्रियान्वयन के लिए हिमाचल सरकार के अच्छे कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राज्य के बद्दी क्षेत्र ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित की।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सशस्त्र बलों में हिमाचल के हर परिवार का महत्त्वपूर्ण योगदान है और भाजपा सरकार में चार दशकों के विलम्ब के बाद वन रैंक वन पेंशन को क्रियान्वित किया गया और पूर्व सैनिकों को एरियर दिया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इस निर्णय से हिमाचल के लाखों परिवार लाभान्वित हुए हैं।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने इस अवसर पर प्रधानमंत्री का स्वागत करते हुए गरीब कल्याण सम्मेलन के आयोजन के लिए प्रदेश की राजधानी शिमला का चुनाव करने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उदारतापूर्ण सहयोग से हिमाचल प्रदेश लाभान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश और यहां के लोगों के प्रति प्रधानमंत्री के स्नेह के कारण ही राज्य को पिछले साढ़े चार वर्षों में 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की केंद्रीय योजनाएं मिली हैं। उन्होंने कहा कि राज्य का विशेष दर्जा बहाल हुआ है, जिससे अब प्रदेश को विभिन्न केंद्रीय योजनाओं में 90ः10 के अनुपात में वित्तीय सहायता मिल रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से ही राज्य को पिछले कुछ माह के दौरान 800 करोड़ रुपये की विशेष केंद्रीय सहायता प्राप्त हुई है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर में अखिल भारतीय आर्युर्विज्ञान संस्थान (एम्स) तथा हमीरपुर, नाहन और चम्बा में चिकित्सा महाविद्यालय खोले गए हैं, जो केवल केन्द्र सरकार की वित्तीय सहायता के फलस्वरूप संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में धर्मशाला में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन किया, जिसे प्रधानमंत्री ने अपनी उपस्थिति से सुशोभित किया था। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिसमें से 28,197 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की ग्राउंडब्रेकिंग 27 दिसम्बर, 2021 को मण्डी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने स्वयं की थी। उन्होंने बताया कि इस समारोह में प्रधानमंत्री ने 11000 करोड़ रुपये की राष्ट्रीय महत्व वाली विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार को केन्द्र सरकार से प्रदेश में मेडिकल डिवाईस पार्क स्थापित करने के लिए भी स्वीकृृति प्राप्त हुई है। उन्होंने कहा कि नालागढ़ में स्थापित होने वाले इस पार्क में 5000 करोड़ रुपये का निवेश होगा तथा इससे राज्य के 10 हजार युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
जय राम ठाकुर ने कहा कि हाल ही में चार राज्यों में हुए चुनावों में भाजपा की सरकार बनी है और उसी प्रकार वर्ष 2022 में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी भारतीय जनता पार्टी पुनः सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लोगों को राज्य व केंद्र सरकार की नीतियों व कार्यक्रमों में पूर्ण विश्वास है।
इससे पूर्व, अनाडेल हेलिपेड पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर तथा अन्य वरिष्ठ नेताओं ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
शिमला पहुंचने पर प्रधानमंत्री ने सीटीओ से लेकर माल रोड तक रोड शो में भी भाग लिया और हजारों लोगों ने उनका हर्षोल्लास से स्वागत किया।
इस अवसर पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल, ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी, विधायक, विभिन्न बोर्डों व निगमों के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष शिमला से तथा मंत्री और विधायक अपने जिलों से इस कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए।
गरीब व वंचित परिवारों तक पहुंची केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाएंः कंवर 
देश को मोदी के रूप में मिला सशक्त नेतृत्व, भारत को दुनिया में दिलाई अलग पहचानः सत्ती 
ऊना में गरीब कल्याण सम्मेलन का हुआ लाइव प्रसारण, बड़ी संख्या में पीएम मोदी को सुनने पहुंचे लोग 
ऊना, 31 मईः गरीब कल्याण सम्मेलन का आज जिला ऊना के कृषि विज्ञान केंद्र रामपुर तथा आईएसबीटी ऊना में एलईडी के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया। शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण सम्मेलन को संबोधित किया तथा पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त जारी की। वहीं ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम में ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए।
अपने संबोधन में वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं ने गरीब एवं वंचित परिवारों को राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सरकार ने न सिर्फ नई योजनाएं बनाई हैं, बल्कि उनका लाभ अंतिम पंक्ति में खड़े तक व्यक्ति तक पहुंचाने का ईमानदारी के साथ प्रयास किया है। कंवर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2018 से अब तक कुल 7540 परिवारों को मकान बनाने को आर्थिक मदद प्रदान की गई है, जिनमें से 2529 घर बनाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और बाकि पर कार्य चल रहा है। वहीं आयुष्मान भारत योजना के तहत प्रदेश में 4.31 परिवारों को गोल्डन कार्ड प्रदान किए गए हैं तथा मई 2022 तक 1.43 लाख मरीजों ने 178.43 करोड़ रुपए के निशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत 1.37 लाख परिवारों को निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान करने पर 28.15 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। अब केंद्र सरकार ने उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने की घोषणा की है। वहीं मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने भी गृहिणी सुविधा योजना आरंभ की, जिसके तहत 3.31 लाख परिवारों को 126.80 करोड़ रुपए खर्च कर निशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किए गए।
वीरेंद्र कंवर ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 11वीं किश्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि किसान के हित के बारे में किसी सरकार ने पहली बार सोचा तथा उन्हें प्रति वर्ष तीन किश्तों में 6000 रुपए की आर्थिक मदद प्रदान की जा रही है, इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी का धन्यवाद। कंवर ने कहा कि केंद्र सराकर ने 24 फरवरी 2019 को किसान सम्मान निधि योजना आरंभ की गई, जिससे प्रदेश के 9.74 लाख किसान लाभान्वित हो रहे हैं और उन्हें प्रति वर्ष 6 हजार रुपए प्रदान किए जा रहे हैं।
विश्व नेता के रूप में उभरे मोदीः सत्ती
कार्यक्रम में उपस्थित छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शिमला आगमन प्रदेशवासियों के लिए सम्मान का विषय है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के साथ विशेष स्नेह रखते हैं और यहां के लोगों से उनका सीधा जुड़ाव है। सत्ती ने कहा कि भारत के लोग सौभाग्यशाली हैं कि हमें नरेंद्र मोदी के रूप में सशक्त नेतृत्व मिला है। मोदी आज विश्व नेता के रूप में उभरे हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने दुनिया में एक अलग छाप छोड़ी है। कोरोना महामारी में केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों को कोविड की निशुल्क वैक्सीन लगाई और यही नहीं गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत अप्रैल 2020 से अप्रैल 2022 तक 841 करोड़ रुपए से अधिक का राशन गरीब परिवारों को निशुल्क प्रदान किया गया, ताकि महामारी के दौर में किसी भी व्यक्ति को भूखा न सोना पड़े। सत्ती ने कहा कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार से हिमाचल प्रदेश लाभान्वित हो रहा है।
यह रहे उपस्थित
इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह एवं राजेश ठाकुर, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार, एपीएमसी अध्यक्ष बलबीर सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष नीलम कुमारी, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा, सुमित शर्मा, कुटलैहड़ मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम लाल शर्मा, डीसी राघव शर्मा, एडीसी डॉ. अमित कुमार शर्मा, एसडीएम डॉ. निधि पटेल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं विभिन्न योजनाओं के लाभार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
आजादी के अमृत महोत्सव व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के अवसर पर शिमला के ऐतेहासिक रिज मैदान में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिमला से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सीधा प्रसारण आज यहां रिकांग पिओ स्थित बचत भवन तथा कृषि विज्ञान केंद्र रिकांग पिओ में बड़ी एल.ई.डी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया गया जिसमें केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण व शहरी), प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी), जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना व एक राष्ट्र-एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनेस सैंटर व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों ने भारी संख्या में भाग लिया।
बचत भवन में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश वन विकास निगम के उपाध्यक्ष सूरत नेगी ने की। इस अवसर पर सूरत नेगी ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए अनेक महत्वकांक्षी योजनाएं आरंभ की गई हैं। इन योजनाओं के लाभार्थियों के जीवन व आर्थिक स्थिति में बदलाव आया है तथा आज वे समाज के अन्य वर्गों के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत प्रदेश में लगभग 7100 आवास स्वीकृत किए गए हैं जबकि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत 7404 घरों का निर्माण किया गया है। योजना के अंतर्गत 1.85 लाख रुपये की सहायता लाभार्थियों को प्रदान की गई है। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में आवास निर्माण के लिए प्राप्त सभी आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई है तथा जिले में अब आवास निर्माण से संबंधित कोई भी मामला लंबित नहीं है।


उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड ने बोर्ड में पंजीकृत प्रधानमंत्री आवास योजनाओं के लाभार्थियों को 1.50 लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की है। इसी प्रकार केंद्र सरकार द्वारा आरंभ किए गए जल जीवन मिशन के तहत किन्नौर जिला में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत किन्नौर जिला में 130 लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं जबकि इसी योजना को विस्तार देते हुए प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना आरंभ की गई है जिसके तहत ऐसे सभी व्यक्तियों जिनके पास अभी तक रसोई गैस कनैक्शन नहीं था को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन प्रदान किए गए हैं। जिले में मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना के तहत 2688 लाभार्थियों को निःशुल्क रसोई गैस कनैक्शन दिए गए हैं।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, उपायुुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक, पंचायत समिति कल्पा के अध्यक्ष गंगा राम, उपमण्डलाधिकारी कल्पा शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त बिमला वर्मा, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के लाभार्थी व विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

ज़िला चंबा  में दो स्थानों पर गरीब कल्याण सम्मेलन के लाइव कवरेज का हुआ प्रसारण 

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में तीन बार किया चंबा का जिक्र

पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में  आयोजित हुआ  ज़िला स्तरीय  कार्यक्रम

वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत

चंबा , 31 मई

 प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में राजधानी शिमला में आयोजित हुए  गरीब कल्याण सम्मेलन की लाइव कवरेज  को ज़िला मुख्यालय स्थित पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय और कृषि विज्ञान केंद्र सरू में   प्रसारित करने के लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए ।

अपने संबोधन में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ज़िला चंबा का तीन बार जिक्र किया । प्रधानमंत्री ने चंबा मेटल क्राफ्ट और जल जीवन मिशन के तहत किए गए उत्कृष्ट कार्यों की बात भी  की।

 पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में आयोजित ज़िला स्तरीय  कार्यक्रम में वन,युवा सेवाएं और खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । इस दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष डॉ. हंसराज, विधायक पवन नैयर, विधायक जियालाल कपूर भी उपस्थित रहे  ।

 प्रेस प्रतिनिधियों से बातचीत करते हुए राकेश पठानिया ने कहा  कि केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य  पर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता  में  राजधानी शिमला में गरीब कल्याण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसका  स्पष्ट संदेश है कि माननीय प्रधानमंत्री  का हिमाचल प्रदेश के लोगों के प्रति प्यार और स्नेह बेहद है। उन्होंने यह भी कहा कि श्री मोदी  ने अपने संबोधन में ज़िला चंबा का तीन बार जिक्र किया ।  प्रधानमंत्री प्रदेश के हर कोने से वाकिफ है और यहां की कला एवं लोक संस्कृति से भी भलीभांति

अवगत  हैं ।

कार्यक्रम के दौरान  “डबल इंजन की सरकार विकास की दुगनी रफ़्तार”  शीर्षक पर आधारित बुकलेट का वितरण भी किया गया।

बुकलेट में विभिन्न महत्वकांक्षी योजनाओं में स्वच्छ भारत मिशन शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं ग्रामीण, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर आत्मनिर्भर निधि, अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत मिशन), दीनदयाल अंत्योदय योजना, आयुष्मान भारत , प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना ,हेल्थ एंड वैलनेस केंद्र, हिम केयर योजना, जल जीवन मिशन, पोषण अभियान , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, एक राष्ट्र एक राशन कार्ड योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि इत्यादि योजनाओं  से लाभ प्राप्त करने से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियों को प्रकाशित किया गया है।

इस अवसर पर अध्यक्ष नगर परिषद नीलम नैय्यर, अध्यक्ष  कृषि उपज विपणन समिति डीएस ठाकुर, ज़िला भाजपा अध्यक्ष जसवीर नागपाल, उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मेहरा , सहायक आयुक्त रामप्रसाद शर्मा और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!