Himachal Pradesh

चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने मन्दौली में वर्षों से चली आ रही पेयजल योजना की मांग को किया पूरा:94 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना ब ओवरहेड टैंक का शिलान्यास

चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह ने मन्दौली में पेयजल योजना का किया शिलान्यास

आज चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक बलबीर सिंह ने मन्दौली गांव के लोगों की वर्षों से चली आ रही पेयजल योजना की मांग को पूरा करते हुए लगभग 94 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाली पेयजल योजना ब ओवरहेड टैंक का विधिवत शिलान्यास किया।

इस पेयजल योजना से बिंर्गल, मथेड, मन्दोली तथा आसपास के सभी गांवों को पीने का स्वच्छ पानी प्राप्त होगा।

इस अवसर पर विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि केंद्र व हिमाचल प्रदेश की जय राम ठाकुर सरकार गरीब जनता हितेषी सरकार है। तथा हर परिस्थिति में कर्मचारियों गरीबों व किसानों तथा प्रत्येक वर्ग के हित के कार्य करने के लिए वचनबद्ध है।

उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश सरकार ने कर्मचारियों की चली आ रही सभी मांगे मान ली है। उनका 3% डीए बढ़ाकर तथा वेतन बढ़ोतरी के तीसरे विकल्प को मानकर कर्मचारियों के सभी मांगों को मान लिया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने आम आदमी और किसानों को राहत देते हुए 60 यूनिट बिजली बिल्कुल मुफ्त तथा इससे ऊपर एक रुपए प्रति यूनिट देकर एक तरह से गरीब के लिए बिजली मुफ्त कर दी है।

उन्होंने कहा कि 2015 से हुई भर्ती वाले पुलिस कांस्टेबल के उच्च वेतनमान की मांग को पूरा करते हुए उन्हें भी राहत दी गई है। लगभग एक लाख 75 हजार पेंशन धारकों को अब पे कमीशन के अंतर्गत लाभ प्राप्त होगा।

विभिन्न पेंशन योजनाओं की आय सीमा अब ₹50000 तक बढ़ाने का भी ऐलान कर दिया गया है।

विधायक बलबीर सिंह ने कहा कि करोना जैसी संकटकाल की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भाजपा की सरकारों में विकास को धरातल पर अमलीजामा पहनाया गया है। और यह प्रक्रिया आगे भी भाजपा के साथ जारी रहेगी। जिसके लिए हम सबको भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना है।

 

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष ठाकुर कुलदीप सिंह, महामंत्री कुलदीप सिंह ठाकुर, बीडीसी अध्यक्षा सुनीता धीमान, कार्यालय सचिव स्पर्श शर्मा, चिंतपूर्णी मंडल प्रभारी मन की बात अधिवक्ता हरदीप जस्सल, वूथ प्रधान गणेश शर्मा, ग्राम केंद्र प्रमुख कृपाल सिंह, मसलाना वूथ अध्यक्ष संदीप शर्मा, प्रधान बलदेव सिंह, उप प्रधान अरविंद शर्मा, वार्ड पंच मीना कुमारी, कुसुम देवी, मीना रानी, नीलम देवी, प्रवीण कुमारी ,सीमा देवी, Exn. होशियार सिंह आईपीएच, एसडीओ परमजीत सिंह, तथा सूचना एवं प्रौद्योगिकी संयोजक संजीव कुमार आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!