Punjab

*भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से विपक्षी नेता घबरा गए, उन्हें अब जेल जाने का डर सता रहा: भगवंत मान*

इसीलिए सभी पार्टियां हमारा विरोध कर रही – भगवंत मान

…विरोधियों को हजम नहीं हो रहा, एक आम घर का मुंडा मुख्यमंत्री कैसे बन गया – भगवंत मान

..मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत मान पर साधा निशाना कहा, हम प्यार की बात करते हैं, वे तलवार की – भगवंत मान

…अकाली दल पर भी बोला हमला कहा, अगर सांसद बनने से बंदी सिख रिहा होते, तो हरसिमरत और सुखबीर बादल आज तक क्या कर रहे थे

बरनाला, 16 जून

विपक्ष द्वारा सरकार की लगातार आलोचना किए जाने पर मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अब खुद पलटवार किया है। मुख्यमंत्री ने सभी विरोधी पार्टियों को एकसाथ घसीटा और जमकर हमला बोला। मान ने कहा कि हम भ्रष्टाचार के जड़ पर हमला कर रहे हैं, इसीलिए सारी विरोधी पार्टियां हमारा विरोध कर रही है। भ्रष्टाचार और माफिया के खिलाफ सरकार की कार्रवाई से विपक्षी नेता घबरा गए हैं। उन्हें अब जेल जाने का डर सता रहा है।

अकाली दल द्वारा बंदी सिखों को मुद्दे को तूल देने पर मुख्यमंत्री मान ने अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल से सवाल करते हुए कहा कि अगर सिर्फ सांसद बन जाने से बंदी सिख रिहा हो जाते तो सुखबीर बादल और हरसिमरत कौर बादल दोनों पति-पत्नी सांसद हैं। फिर दोनों ने इतने सालों से बंदी सिखों को क्यों नहीं छुड़ाया? उन्होंने सवाल किया कि सुखबीर बादल यह बताए कि बंदियों को छुड़ाने का मामला संसद के किस नियम में यह लिखा हुआ है? दरअसल, अकाली और कांग्रेसी इस बात को यह हजम नहीं कर पा रहे हैं कि एक आम घर का आदमी मुख्यमंत्री कैसे बन गया।

वीरवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान संगरुर लोकसभा उपचुनाव में आप उम्मीदवार गुरमेल सिंह के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री ने भदौड़ विधानसभा हलके के गांवों भदौड़, सहना, पखों कैचियां, उगोके, ढिलवां, तपा, ताजोके, पखो कलां, रुड़ेके कलां, धौला और बरनाला हल्के में हंडयाया, कचहरी चौक, बरनाला शहर, संधु पत्ती, संघेड़ा, करमगढ़, नंगल, झलूर, सेखा, फरवाही, राजगढ़, उप्पली और कट्टू में रोड शो किया और लोगों से आप उम्मीदवार को जिताने की अपील की। अपने उम्मीदवार की तारीफ करते हुए मान ने कहा कि गुरमेल सिंह मेरे ही तरह आम घर का नौजवान है। आम आदमी का दुख-दर्द अच्छे से समझता है। सांसद बनकर वह संगरुर के आमलोगों की आवाज लोकसभा में उठाएगा।

मुख्यमंत्री ने सिमरनजीत मान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम प्यार की बात करते हैं। पंजाब की अमन-शांति और भाईचारा की बात करते हैं। हम पंजाब का पानी और किसानी बचाने की बात करते हैं। नौजवानों के लिए रोजगार की बात करते हैं और वे गोली-बंदूक और तलवार की बात करते हैं। बंदूक और तलवार से किसी भी समाज का भला नहीं होता। समाज का भला होता है सही सोच और सही प्रयास से।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार को बने अभी मात्र तीन महीने हुए है। लेकिन इतने कम समय में हमने कई ऐसे ऐतिहासिक फैसले लिए जो रिवाईती पार्टियों की सरकारों ने पिछले 75 सालों में नहीं कर सकी। हमारा उद्देश्य पंजाब के लोगों को बेहतर सुविधा पहुंचाना और भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन देना है। इस दिशा में हम तेजी से काम कर रहे हैं। कई भ्रष्टाचारी नेताओं और मंत्रियों पर हमने कार्रवाई की है और कई बड़े-बड़े नेताओं के कारनामें की सूची तैयार कर रहे हैं। उनपर भी जल्द कार्रवाई करेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता का एक-एक पैसा अब जनता पर खर्च हो रहा है। माफिया और भ्रष्टाचार खत्म हो रहा है। पिछली सरकारों में जो नेताओं-माफिया का गठजोड़ था वह अब टूट चुका है। इसिलिए भ्रष्टाचारी नेता और माफिया हमारे खिलाफ इकट्ठे हो गए हैं और सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। लेकिन इन सब को हराकर हम पंजाब को फिर से खुशहाल, संपन्न और समृद्ध बनाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!