National

Live Budget 2022: वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman पेश कर रहीं है बजट‌ 2022

  • इनकम टैक्स स्लैब में बदलाव नहीं

  • इलेक्ट्रोनिक्स पर लगने वाले टैक्स में छूट मिलेगी
  • रत्न और आभूषण पर कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 फीसदी कर दी गई है
  • नकली गहनों पर कस्टम ड्यूटी 400 रुपये प्रति किलो रहेगी
  • इसी साल लाई जाएगी डिजिटल करेंसी -डिजिटल करंसी (क्रिप्टोकरंसी) से इनकम पर 30 फीसदी टैक्स लगाया गया है. इसके अलावा वर्चुअल करंसी के ट्रांसफर पर 1 फीसदी TDS भी लगेगा.  अगर वर्चुअल एसेट को गिफ्ट के तौर पर दिया जाता है तो टैक्स वह शख्स देगा जिसको वह virtual asset गिफ्ट के तौर पर मिली है.  रुपये की डिजिटल करेंसी को इसी वित्त वर्ष चालू किया जाएगा

  • AI तकनकी, ड्रोन तकनीक और सेमी कंडक्टर्स में अपार संभावनाएं हैं, इन्हें बढ़ावा दिया जाएगा
  • रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत को बढ़ावा दिया जाएगा. कुल खरीदी बजट में से 68% को घरेलू बाजार से खरीदी पर खर्च किया जाएगा. इससे रक्षा उपकरणों के आयात पर निर्भता कम होगी. पिछले वित्त वर्ष से यह 58 फीसदी ज्यादा है.
  • 5G की लॉन्चिंग के लिए स्कीम लाई जाएगी-सभी गांवों, लोगों तक इंटरनेट की पहुंच 
  •  ई-वाहन के चार्जिंग स्टेशन नहीं मिल पाते क्योंकि जगह की कमी होती है, बैटरी अदला-बदली नीति लाई जाएगी
  • किसान ड्रोन का इस्तेमाल होगा- फसल मूल्यांकन, भूमि अभिलेख, कीटनाशकों का छिड़काव किया जाएगा
  • E-passports 2022-23 से जारी किए जाएंगे
  • 48 हजार करोड़ का फंड – 2022-23 में पीएम आवास योजना के तहत 80 लाख मकान बनाए जाएंगे
  • कोरोना काल में पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ- 1 क्लास 1 टीवी चैनल को 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनल किया जाएगा
  • डिजिटल विश्वविद्यालय की स्थापना होगी
  • मानसिक समस्याओं के लिए नेशनल टेलीमेंटल हेल्थ प्रोग्राम भी शुरू होगा
  • राज्यों सरकारों को प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे अपने सिलेबस मे फॉर्मिंग कोर्स को जोड़ें
  • गंगा कॉरिडोर के आसपास नेचुरल फॉर्मिंग को बढ़ावा दिया जाएगा
  • 2022-23 के बीच नैशनल हाईवे की लंबाई को 25,000 km तक बढ़ाया जाएगा
  • अगले तीन सालों में 400 नई वंदेभारत ट्रेनें तैयार की जाएंगी
  •  बजट से किसान, युवाओं को फायदा होगा. आत्मनिर्भर भारत से 16 लाख युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी
  • जल्द आएगा LIC का IPO
  • इस बजट से अगले 25 साल की बुनियाद -वित्त मंत्री सीतारमण

https://youtu.be/4Hj8eHpF1SA

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Sorry Content is protected !!